स्वर कोकिला लता मंगेशकर की सेहत में सुधार,टीम ने कहा- गलत अफवाहों पर ना दें ध्यान
नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा की मशहूर गायिका व स्वर कोकिला लता मंगेशकर अभी भी अस्पताल में डॉक्टर्स की देखरेख में हैं। लता मंगेशकर की तबीयत को लेकर उनकी टीम लगातार पल पल की जानकारी दे रही है। 90 वर्षीय गायिका लता मंगेशकर बीते सोमवार से अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने के बाद ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
एक ओर लोग जहां उनकी लंबी उम्र की कामना कर रहे है तो दूसरी ओर लता मंगेशकर को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है। उन्हें लेकर सोशल मीडिया पर फर्जी पोस्ट वायरल हो रहे हैं। ऐसे हलातों को देखते हुए लता मंगेशकर की मीडिया टीम ने उनकी तबीयत की जानकारी दी और लोगों से गुजारिश की इस तरह की अफवाह ना फैलायें। लता मंगेशकर के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है कि उनकी तबीयत में सुधार आ रहा है।
लता मंगेशकर की टीम के अनुसार, उनकी तबीयत में काफी सुधार देखने को मिल रहा है। लोगों से अनुरोध है कि अफवाह न फैलाएं। सभी लोग साथ मिलकर उनकी लंबी उम्र की दुआएं करें।
इससे पहले लता मंगेशकर के परिवार की तरफ से जारी बयान में कहा गया है- 'लता दीदी अब पहले से बेहतर हैं। सभी की दुआओं के लिए शुक्रिया। हम उनके घर आने का इंतजार कर रहे हैं। हमारे साथ बने रहने और हमारी निजता का सम्मान करने के लिए धन्यवाद।' गायिका को लाइफ सपोर्ट सिस्टम (जीवन रक्षक प्रणाली) पर रखा गया है।
बता दे, कि जैसे ही लता मंगेशकर के अस्पताल में भर्ती होने की बात सामने आयी। उनकी इस खबर को सुनते ही फिल्मी जगत से लेकर राजनीतिक हस्तियां और आम लोग उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment