'जर्सी' में शाहिद कपूर संग पहली बार रोमांस करेंगी ऋतिक रोशन की ये करीबी दोस्त, फिल्म में इस तरह का होगा किरदार

'सुपर 30' स्टारर एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ( mrunal thakur ) अब बॅालीवुड के मशहूर स्टार शाहिद कपूर ( Shahid Kapoor ) के साथ तमिल फिल्म 'जर्सी' ( jersey ) के हिंदी रीमेक में रोमांस करती नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन गौतम टिन्नानुरी करेंगे। शाहिद संग काम करने को लेकर मृणाल काफी उत्साहित है। एक इंटरव्यू के दौरान इस फिल्म को लेकर उन्होंने अपने अनुभव साझा किए।

भावनाओं से ओत-प्रोत है फिल्म

एक्ट्रेस ने बताया,''जर्सी' में शाहिद के अपोजिट कास्ट होने की मुझे बहुत खुशी है। जब मैंने यह फिल्म देखी तो मुझे काफी पसंद आई। यह सभी भावनाओं से ओत-प्रोत है। एक बार इसे कोई देख ले तो ऐसा लगता है जैसे 2 घंटे में पूरी जिंदगी जी लिया हो। जिस रात मैंने यह देखी मैं पूरी रात नहीं सो पाई। यह फिल्म आपको जिंदगी के बारे में सोचने पर मजबूर कर देगी। अगले दिन मैंने एक बार फिर इस मूवी को देखा था। यकीनन हिंदी ऑडियंस को भी यह काफी पसंद आएगी।'

[MORE_ADVERTISE1]'जर्सी' में शाहिद कपूर संग पहली बार रोमांस करेंगी ऋतिक रोशन की ये करीबी दोस्त, फिल्म में इस तरह का होगा किरदार[MORE_ADVERTISE2]

क्रिकेट की कोचिंग ले रहे शाहिद

फिल्म में मृणाल शाहिद की प्रेरणा बनेगी जो 30 साल की उम्र में क्रिकेट खेलता है। इस उम्र तक क्रिकेटर्स रिटायरमेंट ले लेते हैं। शाहिद इसमें क्रिकेटर का रोल अदा करेंगे जिनकी जिंदगी में कई तरह के उतार- चढ़ाव आते हैं। शाहिद ने अपनी भूमिका के साथ न्याय करने के लिए क्रिकेट कोचिंग भी शुरू कर दी है।

मृणाल से बेहतर कोई और नहीं

निर्देशक गौतम ने फिल्म में कास्टिंग को लेकर कहा, 'जब हमने शाहिद को कास्ट किया तो उनके विपरीत मेरे दिमाग में मृणाल के अलावा कोई और आया ही नहीं। मुझे 'सुपर 30' में उनका काम बेहद पसंद आया था। 'जर्सी' के लिए मृणाल से बेहतर कोई और नहीं हो सकता। मुझे यकीन है वह अपने किरदार के साथ पूरा इंसाफ करेंगी।'

 

[MORE_ADVERTISE3]'जर्सी' में शाहिद कपूर संग पहली बार रोमांस करेंगी ऋतिक रोशन की ये करीबी दोस्त, फिल्म में इस तरह का होगा किरदार

मुझसे मेल खाता है किरदार

कुछ वक्त पहले शाहिद ने 'जर्सी' के बारे में बात करते हुए बताया था, ''कबीर सिंह' के बाद मुझे यह सोचने में वक्त लगा कि अब मुझे क्या करना चाहिए। लेकिन मैंने जैसी ही 'जर्सी' देखी, मैं समझ गया कि यह मेरी अगली फिल्म होगी। यह एक शानदार प्रेरक फिल्म है और एक ऐसे इंसान की कहानी है, जो मुझसे काफी मेल खाता है।'

अगले साल अगस्त में होगी रिलीज

गौरतलब है कि इस फिल्म को अल्लू अरविंद, अमन गिल और दिल राजू मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह अगले साल 28 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.