बांग्लादेश के खिलाड़ी पर लगा 5 साल का बैन, अपने साथी खिलाड़ी के साथ की थी मारपीट
ढाका। बांग्लादेश के पूर्व तेज गेंदबाज शहादत हुसैन पर पांच साल का बैन लगा दिया गया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने शहादत हुसैन पर ये कार्रवाई अपने साथी खिलाड़ी के साथ मारपीट करने के आरोप में की है। शहादत हुसैन पर लगे ये आरोप सिद्ध हो गए हैं और उन्हें दोषी करार देते हुए ये सजा सुनाई है।
अंपायरों ने देखा था थप्पड़ और लात मारते हुए
बता दें कि शहादत हुसैन ने एक मैच के दौरान अपने साथी खिलाड़ी के साथ मारपीट की थी। इसके बाद अंपायरों ने उनके खिलाफ शिकायत की थी जिसमें कहा गया था कि राष्ट्रीय क्रिकेट लीग के मैच के दौरान रविवार को शहादत को अपनी टीम के साथी खिलाड़ी को थप्पड़ और लात मारते देखा गया था।
भारी जुर्माना भी लगा
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि राष्ट्रीय महासंघ ने दो साल के बैन को निलंबित रखा है, लेकिन शारीरिक हमले का आरोप स्वीकार करने वाले इस खिलाड़ी पर तीन लाख टका यानी 3540 डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया है।
गेंद की सफाई को लेकर दो खिलाड़ियों में हो गई थी बहस
बोर्ड के अधिकारी के मुताबिक राष्ट्रीय क्रिकेट लीग के एक मैच जिसमें ढ़ाका और खुलना आमने-सामने थे, उसमें गेंद को कैसे चमकाया जाए इसे लेकर खिलाड़ियों की आपस में बहस हो गई। इसके बाद 33 साल के शहादत ने टीम के युवा गेंदबाज अराफात सनी जूनियर पर हमला कर दिया था और उन्हें थप्पड़ व लात मारे थे।
[MORE_ADVERTISE1]from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment