शूटिंग के दौरान इस एक्ट्रेस ने लगाई 10 फीट गहरी खाई में छलांग, उसके बाद जो हुआ जानकर सकपका जाएंगे आप

टेलीविजन के मशहूर शो 'ये जादू है जिन्न का' ( yehh jadu hai jinn ka ) की एक्ट्रेस अदिति ( Aditi Sharma ) को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। सेट्स पर शो के कलाकार भी इसे कामयाब बनाने के लिए काफी मेहनत करते दिखाई दे रहे हैं। हाल में ये जादू है जिन्न का एक सीन शूट किया जाना था। इस अनुसार शो की लीड कलाकार अदिति को 10 फीट गहरी खाई में कूदना था।

 

[MORE_ADVERTISE1]शूटिंग के दौरान इस एक्ट्रेस ने लगाई 10 फीट गहरी खाई में छलांग, उसके बाद जो हुआ जानकर सकपका जाएंगे आप[MORE_ADVERTISE2]

शरीर पर रस्से बांधकर जब अदिति ने गड्ढे में छलांग लगाई तो सेट पर शामिल सभी लोगों की सांसें अटकती नजर आईं। हाल में अदिति ने इस सीन को लेकर अपना अनुभव साझा किया।

[MORE_ADVERTISE3]शूटिंग के दौरान इस एक्ट्रेस ने लगाई 10 फीट गहरी खाई में छलांग, उसके बाद जो हुआ जानकर सकपका जाएंगे आप

उन्होंने बताया, 'मुझे ऊंचाईयों या अंधेरे से कभी डर नहीं रहा लेकिन इस सीक्वेंस की शूटिंग का अनुभव अलग ही रहा। मैं वास्तव में इन स्टंट्स को करने का आनंद ले रही हूं और शो की टीम ने भी मेरा बहुत सहयोग किया है। इससे पहले भी मैंने एक एक्शन सीक्वेंस के लिए नंगे पैर शूटिंग की। यह बहुत मुश्किल था क्योंकि हम एक जंगल में शूटिंग कर रहे थे।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.